बॉरिस जी
सुपर पावर जितने समझते थे खुद को कोरोना ने ला दिया है घुटने पे उन को करना है क्या जब समझ नहीं आया जी बोरिस ने फटाफट एक नंबर घुमाया जी देर कर लाये लॉक डाउन के नियम जी ICU पहुंच गये UK के पी एम जी क्या बताये कितनी की नर्सों ने सेवा जी बाहर आ के समझे की ये है जानलेवा जी लॉक डाउन खोलने का जब ख्याल आया जी बॉरिस जी ने फिर से वही नंबर घुमाया जी दूसरे दिन ही टीवी पे आ के फिर बोले जी चलो अब ऑफिस और मार्किट हम खोले जी ऑफ़िस भी जाईये और घर में भी रहिये लोगों से भी मिलिए और अकेले ही रहिये पब्लिक ट्रांसपोर्ट को जब भी यूज़ करिये याद रखिये हमेशा अकेले ही चलिये रेस्टोरेंट भी जाइये पर खाना मत खाइये ८ बजे थर्सडे को ताली सब बजाइये प्रीति जी से पूछा मैंने, ये किस्से बतीयाते हैं डिसिजन लेने के पहले किसको फोनियाते हैं उड़ गए होश सबके पाके ये ख़बर जी पप्पू जी के नाम पर सेव था नंबर जी