ख्याल रखना
अच्छा नहीं किसी से मिल कर दिल में मलाल रखना, उसके अंदर भी चल रही है कोई जंग ख्याल रखना ! आँखों में धूल झोंकना उनकी फ़ितरत में हो तो हो अपने हाथों में मगर तुम गुलाल रखना ! क्या पता वो यादों का झौंका कब आ जाये अपनी जेब में हमेशा एक रुमाल रखना ! न जाने किस घड़ी वो दे दे दरवाजे पे दस्तक स्वागत को उनके पूजा का थाल रखना ! खुश्बू के लुटेरे बढे आते हैं चमन में फूलों से कह दो काँटों का ढाल रखना ! -आशुतोष