बुलन्दी
कम उम्र में इतनी बुलन्दी भी अच्छी नहीं होती,
सितारों के बीच की चमचमाती दुनिया सच्ची नहीं होती!
या ख़ुदा शोहरत दी थी तो थोड़ी हिम्मत भी दी होती,
फिर रूठ कर इस तरह दुनिया से रुक्सत, वो बच्ची नहीं होती!
सितारों के बीच की चमचमाती दुनिया सच्ची नहीं होती!
या ख़ुदा शोहरत दी थी तो थोड़ी हिम्मत भी दी होती,
फिर रूठ कर इस तरह दुनिया से रुक्सत, वो बच्ची नहीं होती!
Comments
Post a comment